सिहेक्ट मीडिया :- संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--स्थानीय संदेश प्रखंड के प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को पत्रांक 768 निर्गत कर बैठक का आयोजन किया है। जन प्रतिनिधियों को निर्गत किए गए पत्र में लिखा है कि प्रखंड में कोविड 19 की टीकाकरण की रफ्तार कम है। दूसरे डोज के टीकाकरण में 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना था। अभी तक मात्र 62 प्रतिशत पूरा हुए हैं। जिसको लेकर 13 अगस्त को रेफरल अस्पताल में बैठक का आयोजन किया गया है। सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधयों से उपस्थित रहने का अपील किया गया है।
top of page
CINE AAJKAL
NEWS WITH ENTERTAINMENT
a unit of cihect media
bottom of page
コメント