top of page

नवादा थाना क्षेत्र के रमना रोड में दिनदहाड़े असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया (सिने आजकल) भोजपुर बिहार-नवादा थाना क्षेत्र के रमना रोड में दिनदहाड़े असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया। फायरिंग के दौरान शहर की भीड़ भाड़ वाली रोड पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सभी लोग जहां-तहां छुप कर अपनी जान बचाते नजर आये।

घटना की सूचना पाकर एएसपी चंद्रप्रकाश और स्थानीय थाना की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और फायरिंग में शामिल एक युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। एक स्विफ्ट डिजायर कार के शीशे के ऊपर फायरिंग की गई थी जिसके दौरान कार से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है। घटना के संबंध में एएसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली की कि आदित्या इन होटल के समीप कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की जा रही थी।

पुलिस तत्काल सूचना कि सत्यापन करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुट गई। पुलिस ने एक कार से खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि फायरिंग किसने कि इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

सी मीडिया भोजपुर बिहार से संजय श्रीवास्तव की खास खबर

Comments


bottom of page