top of page

नयी दिल्ली जिले में सौ दिनों तक चलेगा टी.बी.मुक्त अभियान।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया-नयी दिल्ली, 7 दिसंबर 2024 (एजेंसी)।नयी दिल्ली जिले में सौ दिनों तक चलने वाले टी.बी.मुक्त अभियान का आज शुभारंभ हुआ। इस मौके पर टी.बी. रोग की जांच से उपयुक्त दो चलंत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


एनडीएमसी चेस्ट क्लिनिक गोल मार्केट में आयोजित एक कार्यक्रम में एमसीडी में कार्यरत सहायक आयुक्त अश्वनी कुमार ने इसका उद्घाटन किया। अध्यक्षता क्लिनिक के प्रमुख डॉ. मृगांक बोरा ने की।

डॉ.बोरा ने कहा कि नयी दिल्ली जिले में सौ दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान टी.बी. रोगियों की पहचान की जाएगी एवं उपचार किया जाएगा। वर्तमान में जिले में 21 सौ टी.बी.रोगियों का इलाज चल रहा है। एल.एस.


Comments


bottom of page