top of page

नालंदा तेल्हाडा़ की धरती पर खुलेगा वायो गैस प्लांट "

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिहेक्ट मीडिया बिहार से राहुल खन्ना की खास खबर :-

********************************************

सिहेक्ट मीडिया तेल्हाडा़ /नालंदा - बिहार में विकास का एक और नमूना देखने को मिल रहा है , बिहार विकास पुरुष नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा तेल्हाडा़ के सोनियामां पंचायत में बहुत जल्द एक वायो गैस प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है , पिछले दिनों दिनांक 17/02/2022 गुरूवार के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ भूमि पूजन किया गया ।

नवगढ़ गांव के पुर्वी छोर पर नवगढ़ हाईस्कूल के पास इस प्रोजेक्ट का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है , नवगढ़ के समाजसेवी किसान श्री भुषण शर्मा व अजय शर्मा के सहयोग से एक बड़ा रोजगार पंचायत के जनता को भी मिलेगा , वे रोजगार युवा युवतियों को एक सुनहरा अवसर मिलने की उम्मीद है , वायो गैस की फैक्ट्री खुलने के बाद इस फैक्ट्री में काम करने के लिए लोगों की आवश्यकता भी पड़ेगी , सोंनियामां पंचायत के हजारों युवा पढ़ लिखकर वे रोजगार बैठे हैं उन्हें नौकरी रोजगार मिलने के आसार नजर आ रहे हैं , भूमि पूजन के शुभ अवसर पर वायो गैस प्लांट के मैनिजींग डायरेक्टर डॉ ज्योती प्रकाश अपनी पुरी टीम के साथ कोलकाता बंगाल से सोनियामां पंचायत के नवगढ़ गांव पहुंचे

पत्रकार राहुल खन्ना से बातचीत करते हुए डॉ ज्योती प्रकाश ने बताया की ये वायो गैस प्लांट का प्रोजेक्ट मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है , इस प्रोजेक्ट को फिनिक्स इंडिया रिसर्च डेवलमेंट प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया जा रहा है , इस मौके पर जहानाबाद के बिजनेसमैन बिल्डर डेवलपर श्री आलोक शर्मा , पप्पू जी , भुषण शर्मा , सदन शर्मा , अजय शर्मा , शिवकुमार शर्मा , सिकंदर सिंह , संजय यादव , रविन्द्र कुमार अकेला ( साधु बाबू) के अलावा सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण जनता मौजूद रहे , ग्रामीण किसान भाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है , सोनियामां पंचायत में बड़े पैमाने पर विकास का धारा वहने की शुरुआत हो चुकी है , वायो गैस प्लांट के रिसर्चर डॉ ज्योती प्रकाश चाहते हैं कि इस प्लांट का शुभ मुहूर्त भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों किया जाए !!!!!!!

Comments


bottom of page