top of page

निर्वतमान थानाध्यक्ष का विदाई समारोह आयोजित एवं भव्य विदाई समारोह।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिहेक्ट मीडिया सुगौली निज प्रतिनिधि की खास खबर-

सिहेक्ट मीडिया - थाना परिसर में रविवार निर्वतमान थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल का स्थानांतरण के उपरांत विभिन्न समाजिक संस्थाओं के द्वारा  बिदाई सह अभिनंदन समारोह  आयोजन किया गया।साथ ही पुलिस निरीक्षक अभय कुमार  का  ट्रेनिंग सेंटर में  प्रतिनियुक्ति किए जाने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चेंबर ऑफ कॉमर्स सुगौली, व्यवसायिक संघ ,बजरंग दल ,एमजेके यूथ क्लब, के साथ समाजिक संस्थाओं के द्वारा किया गया था ।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार नायक में निर्वतमान थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल के करीब 18 महीने के कार्यकाल को दोहराते हुए बताया उनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा वहीं मंच का संचालन कर रहे हैं अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि श्री जायसवाल कुशल व्यवहार के साथ अपना कार्यकाल पूरा किया वही चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि श्री जायसवाल के कार्यकाल में घटित घटना का उद्भेदन कर अपराधी को जेल तक पहुंचाया व्यवसाई इनके कार्यकाल में निश्चित ही अपराधियों से भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए निर्वतमान थानाध्यक्ष श्री जयसवाल कहा कि विपरीत परिस्थिति में मिली सुगौली  कमान को आप सब के परस्पर सहयोग व प्यार से सबको एक सूत्र में बांधने का काम किया। आपसबों के साथ इन अठारह महीनों का साथ रहा। आगे भी आप सभी अपने इस रिश्ते को अटूट बनाएं रखेंगे।  

. मौके पर    नगर पंचायत अध्यक्ष गोदावरी देवी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अबुलैश नुरूलहोदा कुरैसी, संतोष जयसवाल, ओमप्रकाश हिन्दु, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. प्रशान्त, मुखिया पति संजय यादव, विजय जयसवाल, अंकुर चौधरी, कुणाल कुमार, राजू भगत, संदीप सहनी, रामएकबाल प्रसाद, अंकुर चौधरी, वसीम आलम रुषतम आलम, सोहैब आलम, अमानत हुसैन, अखिलेश सहनी, संतलाल साह, कन्हैया साह सहित अन्य मौजूद रहे.

Comments


bottom of page