सिने आजकल बड़हरा आरा बिहार--
आरा भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के बबुरा पंचायत के सेमरा भांतु चकिया में सोनघाट नवयुवक संघ सह बाल संघ छठ पूजा समिति द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक का आयोजन किया गया। उद्घाटन जन अधिकार पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति यादव ने किया। रघुपति यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक वह कला है। जिसके माध्यम से समाज सृजन और निर्माण में हम सभी के जीवन में गहरा प्रभाव डालता है। नाटक हमारे जीवन के रहन-सहन, चरित्र निर्माण में अहम भूमिका पर अमिट छाप छोड़ता है। इसके माध्यम से समाज में हो रहे विकृतियों को उजागर करके और एक अच्छे समाज का निर्माण करने में सहायक के साथ साथ आपसी सौहार्द भाईचारा एकता प्रेम बनाए रखने का संदेश देता है।
उन्होने कहा कि समाज के बुराइयों से अच्छाइयों की ओर ले जाने में नाटक विद्या का अहम रौल रहता है। सही मायने में हम सभी मनुष्य धरती पर जन्म लेकर नाटक रुपी जीवन जीते रहे हैं। हम सभी अपने-अपने भूमिका में अपने आप को समाज और दुनिया के नजरों में प्रदर्शित कर रहे हैं। इस धरती पर जन्म लेने के बाद कितना किसका रौल है। यह कुछ कहा नहीं जा सकता है। जिंदगी का रिल और रौल कब कट जाएगा। किसी को पता नहीं चलेगा। इसलिए हम सभी एक दूसरे को गले लगाए। एक साथ एक मंच पर कोई भेदभाव ना हो। प्रेम मोहब्बत से जीने में विश्वास रखें। यही नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य है। मौके पर जाप के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार, मनोज पांडेय, मनोज यादव, कमलेश राय, विकास यादव, सोनू कुमार, बिरेंद्र यादव तारकेश्वर पासवान, संतोष ठाकुर, रविन्द्र यादव संतोष कुमार यादव मौजूद रहे। कमिटी के सदस्यों में अध्यक्ष प्रयाग राय, सचिव सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष धनंजय राय उर्फ गांधीजी, डायरेक्टर आचार्य अमित तिवारी एवं नंद जी यादव, मंच संचालन रामरूप राय, राजेश पांडेय समेत अन्य थे।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट
Comments