सिने आजकल मुम्बई-
हिन्दी एल्बम समाचार
हाल ही में गीतकार - गायक सैयद अफ़रोज़ अनवर ने अपनी लिखी दो हिन्दी ग़ज़लों 'ऐ मेरी जाने वफ़ा' और 'टूटे हुए तारे' को अपनी ही आवाज़ में आध्या स्टूडियो, गोरेगांव पश्चिम, मुंबई में रिकॉर्ड किया। दोनों सोलो एल्बम शिमेरो पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड म्यूजिक कम्पनी द्वारा निर्मित किए जा रहे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मुकेश झा ने संगीत दिया है। आफताब काबरी एल्बमों के लिए प्रोडक्शन मैनेजर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
-सी मीडिया मुम्बई से समरजीत
Comments