top of page
Writer's pictureCINE AAJKAL

दैनिक योगाभ्यास से बच्चो में होता है सर्वागीण विकास

सिने आजकल आरा बड़हरा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित व बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के नेतृत्त्व में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में प्रखंड के तीन जगहों पर योगाभ्यास कराया गया। जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, करजा व बखोरापुर और स्वामी श्री सूर्यनाथ उच्च विद्यालय, सरैंया शामिल है। योग प्रशिक्षक विक्रमादित्य ने कहा कि प्रार्थना, ताड़ासन, तीर्यकताड़ासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, हास्यासन, पादहस्तान, तालीवादन व शान्ति पाठ के साथ संकल्प को अपने दैनिक क्रियाओ में शामिल करने से एकाग्र होकर बुद्धि व स्मरण शक्ति को सबल बनाया जा सकेगा।

मौके पर करजा के संचालिका सुनीता सैनी, बखोरापुर के संचालक सत्य रंजन कुमार सिंह व सरैया के संचालिका प्रियंका कुमारी के सहयोग से अलग-अलग योग शिविर का आयोजन हुआ। स्वामी श्री सूर्यनाथ उच्च विद्यालय सरैया के प्रभारी एचएम रमेश कुमार सिंह के नेतृत्त्व में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में योग शिविर के माध्यम से योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार, पियूष कुमार, धीरब्रत सिंह, धनंजय तिवारी, राजीव रंजन, शिक्षिकाओं में प्रिती, नैना ठाकुर, रागनी कुमारी समेत डा उमेश कुमार सिंह मौजूद थे।

सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय


Comments


bottom of page