नई दिल्ली,9 फरवरी 2025 (एजेंसी ) । देश के 31 हस्तियों को ‘भारत विभूति सम्मान’ दिया जायेगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की हस्तीयां शामिल होंगी । यह सम्मान अगले माह मार्च 2025 में राजधानी दिल्ली के राजेंद्र भवन ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करने वाली संस्था ‘अमरेंद्र फॉउंडेशन’ एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम की ओर से दिया जाएगा। इसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है ।
इस सामारोह को लेकर कमिटी के अहम सदस्यों ने संस्था के संरक्षक, सांसद श्री खगेन मुर्मू से मुलाकात की और कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया । इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा । बैठक में सांसद श्री मुर्मू के साथ वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्था के निदेशक पत्रकार एवं संस्था के निदेशक श्री नवेश कुमार, नेशनल पब्लिक पॉलिसी लीडर, श्रीमति विनिता हरिहरन, सार्क जर्नलिस्ट फोरम, डॉ, समरेंद्र पाठक, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री सुंदर राजन, श्री पीयूष गोयनका, श्री अभिनव स्वामी समेत अन्य सदस्य शामिल हुए ।
यह जानकारी कार्यक्रम के प्रवक्ता सनंत सिंह ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि चयन के लिए एक विशेषज्ञों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें समाजसेवी, पूर्व न्यायाधीश, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विभिन्न श्रेणीयों में कला, शिक्षा और खेल आदि के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भी पुरस्कार दिया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि भारत विभूति सम्मान समारोह का यह तीसरा वर्ष होगा । पूर्व में 2023 और 2024 में इसका सफल आयोजन हो चुका है । विभिन क्षेत्रों में देश को अग्रसर करने वाले कई विशिष्ट लोगो को यह सम्मान दिया जा चुका है (एल.एस)
.......................................
मीनाक्षी चौधरी
पत्रकार
Comments