top of page

देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका : शाह।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

डॉ. समरेंद्र पाठक वरिष्ठ पत्रकार। नई दिल्ली, 25 दिसंबर 2024 (एजेंसी)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीआरपीएफ देश में आंतरिक सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही है।

श्री शाह ने यह बात यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय का दौरा करने के दौरान कही। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गृह मंत्री ने बल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और सीआरपीएफ के संचालन और प्रशासनिक दक्षता की व्यापक समीक्षा की।इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव सहित गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे। बैठक के दौरान सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने गृह मंत्री को सीआरपीएफ में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति सहित बल के शहीद जवानों के परिवारों के लिए लागू की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। श्री शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने नक्सलवाद से निपटने तथा पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बहाल करने में सराहनीय काम किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता तथा राष्ट्र के प्रति इसके बहुमुखी योगदान के प्रति सरकार की मान्यता को रेखांकित करता है। एल.एस.

Comments


bottom of page