top of page

दीन दुखियों के दीपक स्मारिका तथा श्मशान विकास समिति द्वारा सत्यम स्मारिका का लोकार्पण

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Dec 19, 2023

सिने आजकल आरा भोजपुर - 17 दिसंबर को लावारिस सेवा केंद्र के सभागार परिसर में एक भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर निगम , आरा की महापौर श्रीमती इंदु देवी की उपस्थिति में मानव सेवा केंद्र के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला का दीन दुखियों के दीपक स्मारिका तथा श्मशान विकास समिति द्वारा सत्यम स्मारिका का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि विगत 25 वर्षों से मैं दीन दुखियों,लावारिसों असहाय गरीब लोगों की सेवा करते आ रहा हूं उसी के उपलक्ष में निस्वार्थ भाव से किए गए कार्यों का संदेश किताब के माध्यम से लोगों में जन जागरण जागृति आए उसी के चलते मैंने यह स्मारिका का प्रकाशन कराया है।

इसमें मुझे सुख शांति और ईश्वर की प्राप्ति होती है। सारे नेक काम का लेखा जोखा इस स्मारिका में मौजूद है। इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, उमेश सिंह, डॉ विकास चंद्र जैन, धीरज कुमार स्वर्णकार, आलोक रंजन, समाजसेवी चंपा देवी, प्रतीक कुमार, गोपाल प्रसाद साधु जी, पर्यावरण विद् आनंद कुमार,डॉ किरण कुमारी, दिलीप कुमार वर्मा, सुनील लावारिस सेवा केंद्र के संस्थापक डीएन सिंह, भारत सिंह सहयोगी, जीतू सोनी, जगत नंदन सहाय, आलोक उपाध्याय, रामबाबू चौरसिया, राज किशोर शर्मा, संजय राधा कृष्ण, रसिक भोजपुरी, अजीत रंजन, आदि उपस्थित हुए । सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव


Comentarios


bottom of page