नयी दिल्ली, 14 दिसंबर 2024 (एजेंसी)।राजधानी दिल्ली में जन जागृति मंच पालम की ओर से कल भव्य विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में हज़ारों लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान है।
यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष कृष्णा नंद झा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन कल दोपहर 2 बजे सांसद गोपाल जी ठाकुर, राज्य सभा की सदस्या श्रीमती धर्मशीला गुप्ता, विधायकों सर्वश्री संजीव झा एवं विनय मिश्रा के अलावा अन्य कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में स्थानीय दादा देव मंदिर मेला ग्राउंड में होगा।
इस मौके पर कई नामचीन कलाकार एवं कवि अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। समिधा पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। संस्था की ओर से अधिक से अधिक लोगों को इस गरिमामयी कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है। एल.एस.
Comments