top of page

दक्षिण बिहार ग्रामीण विकास बैंक बचरी नारायणपुर ने चलाया जागरूकता व सुरक्षा अभियान।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Dec 7, 2021



सिहेक्ट मीडिया संदेश से अरुण कुमार ओझा की खास खबर:-- स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव के पंचायत भवन में दक्षिण बिहार ग्रामीण विकास बैंक बचरी नारायणपुर के माध्यम से वितीय साक्षरता कार्यक्रम व समाजिक सुरक्षा योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। शाखा प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया वितीय साक्षरता योजना के तहत लोगों को एलर्ट करना है कि किसी भी जाने अनजाने व्यक्ति को, आधार नम्बर, ओटीपी नम्बर शेयर नहीं करे,क्योंकि धोखाधड़ी करने वाले लोग ,ये नम्बर जानकारी कर आपकी बैंक में जमा राशि का निकासी कर लेते हैं। समाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से तीन योजना चलाए जा रहे हैं पहला प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना से सम्बंधित लोगों को जानकारी देकर अधिक लाभुकों को लाभ पहुंचाना है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उम्र 18 से 70 वर्ष लाभुकों को 12 रुपया सलाना प्रीमियम भुगतान करने के बाद दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख रुपया भुगतान किया जाता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष उम्र के लाभुकों को 360 रुपया सलाना प्रीमियम भुगतान करने पर जेनरल मृत्यु पर भी 2 लाख रुपया भुगतान किया जाता है। अटल पेंशन योजना के तहत बैंक के वैसे खाताधारी जिनका उम्र 18 से 40 वर्ष है, उनके लिए उम्र के अनुसार प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यह प्रीमियम 60 वर्ष उम्र तक लाभुक से लिया जाता है।लाभुक का उम्र 60 वर्ष पूरा होने के बाद बैंक उन्हें पेंशन के रूप में पैसा भुगतान करती है। इस योजना में प्रचार प्रसार के लिए जीविका को लगाया गया है। मौके पर शाखा प्रबंधक आलोक कुमार, जीविका के प्रियांशु शेखर, अशोक कुमार, लाल बहादुर तिवारी के अलावे कई लोग थे।

Comments


bottom of page