top of page

दिनदहाड़े फिल्मीअंदाज में बैंक से लूटे 16.5 लाख

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Dec 7, 2023


सिने आजकल आरा भोजपुर बिहार - जहां दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना हुई है। आरा में बुधवार की सुबह बैंक खुलते ही लुटेरे बैंक में आ घुसे। भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने भी इस मामले में 16.5 लाख रुपये की लूट होने की पुष्टि की है। मामला नवादा थाना क्षेत्र के पुराना होमगार्ड मोड़ स्थित एक्सिस बैंक का है। जानकारी के मुताबिक बैंक खुलने के साथ ही लुटेरे बैंक में आ घुसे और एक कस्मटर की कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी।

लुटेरे कस्टमर बन के बैंक में घुसे थे और पैसे लूटकर आसानी से भाग निकले। घटनास्थल नवादा थाना क्षेत्र का है जहां लूट की घटना के जिले के एसपी प्रमोद कुमार यादव, एएसपी चंद्रप्रकाश समेत पुलिस के वरीय अधिकारी यानी कि जो पूरा पुलिस महकमा है, वह पहुंचाऔर पूरी तरीके से बैंक की घेराबंदी कर दी गई। माना जा रहा है था कि लुटेरे बैंक के अंदर हैं इस कारण किसी भी तरीके से लुटेरों को वहीं से निकालने की कोशिश की जा रही थी लेकिन एसपी ने किसी भी अपराधी के बैंक में मौजूद नहीं होने की बात कही है। एसपी ने बताया है कि जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी हो जाएगी। सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव


Comments


bottom of page