सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया कोइलवर भोजपुर--
कोईलवर थाने की पुलिस ने तीन पियक्कड़ समेत एक लूटपाट करने वाले को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रवि कुमार पिता टहलु महतो, करन कुमार पिता हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र गुप्ता पिता रामरूप साह, शिवदत्त यादव पिता रामजन्म राय, कोईलवर वार्ड नंबर 10 को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है ।
विदित हो कि जितेंद्र गुप्ता पिता रामरूप साह को छिनतई के आरोप में नारायणपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वही उसके पास से छिनतई के 900 रुपये भी बरामद हुए हैं ।इस आशय की जानकारी कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने दी।
सी मीडिया कोइलवर भोजपुर से अश्वनी कुमार पिन्टू
Comments