top of page

तीन थाना की जप्त देशी विदेशी 1759 लीटर शराब हुआ विनष्ट

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Aug 7, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर - बड़हरा थाना में तीन थाना में जप्त किए गए देशी और विदेशी 1759.400 लीटर शराब को विनष्ट किया गया ।

विनष्टीकरण की कार्रवाई डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर मंगलवार दोपहर बड़हरा थाना परिसर में उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में हुआ। बड़हरा थाना के 16 कांड में जप्त किए गए महुआ शराब 1363.500 लीटर व 28.900 लीटर बीयर व महुआ शराब, कृष्णागढ़ थाना में 4 कांडों में जप्त 64 लीटर बीयर व महुआ शराब, सिन्हा थाना में जप्त किए गए चार कांडो में 224 लीटर बीयर और 79 लीटर महुआ शराब का विनष्टीकरण किया गया। बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तीन थाना की 1759.400 लीटर देशी व विदेशी शराब तीनों थाना के अधिकारी व उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया।सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Comments


bottom of page