top of page

ट्रैक्टर की चपेट में आने से कक्षा 6 के छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम


सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर :- परीक्षा देने जा रहे कक्षा 6 के छात्र की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 1:00 बजे से परीक्षा होने वाला था। पर घर से 10:30 बजे ही स्कूल के लिए परीक्षा देने के लिए खुशिहाल कुमार जा रहा था। रास्ते में एक ट्रैक्टर डाला सहित मिट्टी लोड करने के लिए स्कूल की ओर ही जा रही थी। तभी छात्र ने डाला के दाहिने साइड से चका पर पर रखकर चढ़ने लगा तभी उसका स्कूल ड्रेस डाला के नट में फंस गया और वह गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर तथा अन्य लोगो के द्वारा तत्परता दिखाते हुए ही घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान खुशिहाल कुमार पिता लखीचंद महतो ग्राम काजीचक थाना बड़हरा के रूप में की गई है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की मां शीला देवी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक खुशिहाल दो भाई और दो बहन में दूसरे स्थान पर था।बड़ी बहन सुनीता कुमारी और छोटा भाई अविनाश कुमार और छोटी बहन ममता कुमारी है। घटना के बाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल आरा में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। छात्र का शव जैसे ही गांव पहुंचा घर में कोहराम मच गया।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Comments


bottom of page