top of page

टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं का हंगामा



सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया नयी दिल्ली- 15 जनवरी 2025 टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने कल यहां दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं अपना विरोध जताया।


विरोध प्रदर्शन करने वाले ये कार्यकर्ता सुल्तानपुर माजरा 10 (एससी) विधानसभा क्षेत्र से थे । उनका कहना था,कि क्षेत्र के वर्तमान विधानसभा उम्मीदवार करम सिंह कर्मा स्थानीय नहीं हैं। वे स्थानीय निवासी को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों की अगुआई मनीष कुमार, सागर देवी और प्रीती कुमारी ने की। बाद में इनसे नेताओं ने बात भी की।


सी मीडिया नई दिल्ली से खास खबर कुमार प्रभात पत्रकार

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page