सिहेक्ट मीडिया भोजपुर संहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।
भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में आज दिनांक 8/3/2022 को प्रखंड परिसर में टोला सेवक एवं तालिमी मरकज संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसका अध्यक्षता टोला सेवक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया की कल दिनांक 9/3 /2022 को पटना में अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
जिसमें यह निर्णय लिया गया कि टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के लोग पटना में धरना में भाग लेंगे जिसमें निम्न प्रकार की मांगे होगी।
विद्यालय में समायोजन, न्यूतम वेतनमान बैठक में उपस्थित नरशिस प्रवीण, रौशन आरा ,रोकसाना प्रवीण,मनोरमा देवी, कृष्णा चौधरी ,अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार ,अब्दुल रहीम, अनिल कुमार , जीतू चौधरी, अजीत कुमार प्रसाद एवं अन्य टोला सेवक उपस्थित थे।
Comments