ज्ञानोत्सव दिवस के कार्यक्रम में अव्वल स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
- CINE AAJKAL
- Mar 7
- 1 min read
सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा जारी तीन दिवसीय ज्ञानोत्सव दिवस का आयोजन कोईलवर प्रखंड के विद्यालयों में उत्सवपूर्ण माहौल में किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं एवं नवीं से बारहवीं स्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके तहत शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों ने कविता, कहानी, निबंध, लेखन, भाषण, चित्रांकन, रंगोली, पेटिंग, संगीत, नुक्कड़ नाटक, कबाड़ से जुगाड़ सहित विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यों में सहभागिता दिखाई। बच्चों के द्वारा निर्मित वस्तुओं एवं कार्यों को अभिभावकों ने भी देखा और सराहना की।

मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में ज्ञाशोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रथम स्थान प्राप्त, कविता लेखन में सुधांशु, कहानी लेखन में सागर, मधुबनी पेटिंग में आयुष, चित्रांकन में पुष्प राज, पुतुल, निबंध लेखन में रितु राय, भाषण में अमित शालिनी, कबाड़ से जुगाड़ में सत्यम, संगीत में लक्ष्मी एवं रंगोली में रजनी, सुष्मिता, अनन्या, और संध्या को मौके पर उपस्थित बीआरपी, राजाराम सिंह "प्रियदर्शी' के हाथों कलम, कलर पेंट, स्केच पेन आदि देकर पुरस्कृत किया गया और बच्चों को इसी तरह मन लगातार पढ़ने, सीखने में रुचि लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, डॉ. दया शंकर प्रसाद, शिक्षक, सुजीत कुमार, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार, इमरान अहमद, संजय कुमार राम, चंदन कुमार, सुनील कुमार, कामरान खान, इन्द्रजीत कुमार,अर्चना कुमारी, शालिनी सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट।
Comments