सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया- कायमनगर से कोइलवर सिक्सलेन पर महाजाम, घंटों फंसे रहे यात्री, ट्रैफिक व्यवस्था ठप भोजपुर में बालू लदी ट्रकों के कारण पिछले तीन दिनों से महाजाम की स्थिति से जूझ रहे हैं यात्री
यात्रियों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की अपील की। कोईलवर में बालू लदे ट्रकों की लंबी कतार ने भोजपुर जिले के प्रवेश द्वार को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। मंगलवार की अहले सुबह से ही लगे इस भीषण जाम ने कायमनगर से कोईलवर सिक्सलेन पुल के एक लेन को पैक कर दिया, जिससे कोई भी वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहा है. जाम में यात्री बसें, मालवाहक वाहन और वीआईपी वाहन भी घंटों फंसे रहे। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर
تعليقات