सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर। बिहार-
23 मार्च को जनता दल यूनाइटेड,आरा महानगर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में महानगर कार्यकारिणी की बैठक की गई।। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व महासचिव बिहार राज्य नागरिक परिषद भाई ब्रम्हेश्वर सिंह रहे। बैठक में आगामी अप्रैल माह से नगर के सभी सेक्टर एवं वार्ड क्षेत्रों में हमारे नेता हमारा अभिमान कार्यक्रम चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उनके विकास कार्यों के प्रति लोगों का ध्यान आकृष्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत की विकास एवं विश्व में भारत को गौरव प्रदान करने की कार्यों को भी लोगों के बीच रखने की बात की जाएगी।ये निर्णय सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक के उपरांत सभी महिला एवं पुरुष साथी आपस में अबीर गुलाल लगाकर एवं होली गायन कर हर्ष उमंग मनाए । जिलाध्यक्ष महानगर जदयू, जयप्रकाश चौधरी द्वारा उपस्थित साथियों को अभिनन्दन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। वरिष्ठ नेता भाई ब्रम्हेश्वर सिंह द्वारा लोगों को अपने भाषण में आशीर्वाद प्रदान किया गया। उपस्थित साथियों में जदयू महानगर उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह, बृजकिशोर चौधरी, श्रीमती रिमा देवी, महासचिव श्री मती राधा सिंह,प्रेमा देवी कुशवाहा, सर्वानंद सिंह,जंग बहादुर यादव, जयकुमार शर्मा, सियाराम मिश्रा, सचिव, श्याम कुमार सिंह, नन्द पासवान,दिनदयाल पासवान, सेक्टर अध्यक्ष, शैलेन्द्र नाथ राय, राम नरेश मेहता, मनजीत पासवान, दिनेश पासवान, वार्ड अध्यक्ष सोनू शर्मा,संदीप पांडेय,पुनम देवी ,कमलेश राय, चंदन शामिल थे। मौके पर होली मिलन के अभी कार्यक्रम किया गया ।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
Comments