top of page

छठ पर्व को ले ज्ञानपुर गंगा घाट की युवकों ने किया सफाई।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल बड़हरा आरा बिहार - बड़हरा भोजपुर जिले के बड़हरा के ज्ञानपुर गंगा नदी घाट पर छठ महापर्व को लेकर मातृभूमि सेवा संघ क्लब ने घाट की साफ-सफाई किया। रास्ता व घाट की सफाई के लिए गांव के युवकों की टोली ने जेसीबी से जंगल की तरह लगे कास (झलास) को कबाड़ कर सुगम स्थल बना दिया।

युवकों ने बताया कि आस्था के महापर्व छठ करने के लिए करीब चार हजार से अधिक बरती हर साल आते है। जिसमें संजोयल, मरहा, ज्ञानपुर, सेमरिया, तुलसीछपरा समेत अन्य गांव के बरती छठ करने आते है।

बरती के असुविधा को देखते हुए ग्रामीण समेत युवा वर्ग आपस में चंदे कर इस कार्य को कराते है। ताकि बरती को असुविधा नही हो। बाढ़ के चलते रास्ते उबड़-खाबड़, कास और घास के उग आने से जंगल जैसा हो गया था।

दो दिन के कड़ी मेहनत कर सुगम रास्ता व घाट बना दिया। छठ के दिन पूरे घाट को दुधिया रोशनी से चकाचक, अस्थाई चेंगिंग रुम समेत अन्य सुविधा से व्रती आते है।

छठ घाट के साफ-सफाई में निहाल पांडेय, छोटन सिंह, लालजी पांडेय, चतुरंगी मिश्रा, मनीष चौरसिया, लकी, विकी, सूरज, अंकित पांडेय, राहुल मिश्र, गोलू पांडेय, झगरू, निशांत, अजीत, करीमन, विवेक, युवराज, आदर्श व अन्य की भूमिका रही।

सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट


Comments


bottom of page