top of page

छात्रा को गोली मारने वाले चार अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया /सिने आजकल भोजपुर बिहार--भोजपुर जिला के आरा नवादा थानान्तर्गत छात्रा को गोली लगने वाले कांड का 24 घंटा के अंदर उद्भेदन, घटना में शामिल चार अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार।

दिनांक 08 अगस्त को समय करीब 14:30 बजे अपराह्न में वादी महेश प्रसाद, पे० - मुन्ना जी, सा०- महादेवा रोड, थाना-आरा नगर, जिला- भोजपुर की पुत्री बी0डी0 पब्लिक स्कूल, आरा से प्रतिदिन की भाँति पढ़ाई कर अपने सहेली के साथ वापस घर आ रही थी, उसी क्रम में नवादा थाना क्षेत्र के चुड़ी गली में सिमराव लॉज के पास पहुँची थी कि उसी लॉज के पास 03-04 लड़के खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे, उसी क्रम में लड़के के पास अवस्थित अवैध हथियार जो लोडेड था, सेल्फी लेने के दौरान आपस में हुई खीचातानी के क्रम में फॉयर हो गया और रास्ते में जा रही छात्रा के पेट में जा लगी। गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल, आरा ले जाया गया, जहाँ छात्रा ईलाजरत हैं। इस संबंध में आरा नवादा थाना कांड सं0-570 / 23, दिनांक-08.08.2023, धारा 307 / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया तथा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक - सह - अनु०पु०पदा० सदर आरा के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष, आरा नवादा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इसका खुलासा एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता करके आज किया है । गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर घटना घटित होने के 24 घंट के अंदर उक्त घटना में शामिल कुल - 04 अभियुक्तों को घटना में कारित अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अपने स्वीकारोक्ति बयान में इनलोगों ने उक्त घटना की संलिप्ता स्वीकार की गई। अभियुक्तों के पास से

(i) देशी पिस्टल - 01 (ii) देशी कट्टा - 01

(iii) कारतूस-03

गिरफ्तारी:-

(i) विकास पासवान, पे० - शिवानाथ पासवान, सा०--श्रीटोला, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर (ii) ऋतिक कुमार, पे० राम सूरत राम, सा०- श्रीटोला, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर (iii) गोलू (काल्पनिक नाम) सा०-जवाहर टोला, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर (iv) मोनू (काल्पनिक नाम), सा०- महुली, थाना-आरा मुफस्सिल, जिला भोजपुर का नाम शामिल है।

सी मीडिया भोजपुर आरा से संजय श्रीवास्तव की खास खबर

Comments


bottom of page