सिने आजकल भोजपुर बिहार-
बड़हरा प्रखंड के चातर गांव में भीषण ठंड को लेकर समाजसेवी शिक्षक स्वर्गीय मजेटर सिंह के पौंत्र तथा शिक्षक शह समाज सेवी संजय सिंह के पुत्र तथा लोजपा (राम विलास) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रशांत सिंह ने सैकड़ो जरूरतमंद गरीब लोगो के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान बभनगांवा पंचायत के अगरपुरा, काजीचक, मीरगंज तथा बभनगांवा गांव के सैकड़ो महिला तथा पुरुष जरूरतमंद लोग मौजूद थे। कमल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशांत सिंह ने बताया कि हम राजनीति भावना से प्रेरित होकर कमल का वितरण कर रहे हैं ऐसी बात नहीं है इस तरह का कार्य हमारे दादाजी के द्वारा भी किया जाता था और उनके पद चिन्ह पर चलते हुए हमारे पिताजी भी गरीबों के मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं शायद उन्हीं लोगों का देन है जो मैं भी इस कार्य को कर रहा हूं।
इस अवसर पर प्रखंड लोजपा (रामविलास) के युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रितेश कुमार सिंह, सूभांकर सिंह, राहुल सिंह, बलबीर , अचल सिंह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार, पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार ओझा दिलीप सिंह राहुल सिंह वीरू सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू
Comments