चंद्रकला देवी की पुण्यतिथि मनायी गयी
- CINE AAJKAL
- 6 days ago
- 1 min read

नयी दिल्ली-समस्तीपुर, 8 अप्रैल 2025 (एजेंसी)। समाज सेविका एवं बिहार में समस्तीपुर जिले के बाधी एकडारा कबीर मठ की उप प्रधान रहीं चंद्रकला देवी की आज चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी।
समस्तीपुर से मिली खबर के अनुसार इस अवसर पर मठ प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया एवं कबीर पंथियों को भोजन भी कराया गया। नयी दिल्ली के कर्नाट प्लेस में दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया। एल.एस.
Comments