top of page

गुलशन सुमन का नया गाना लंदन मोहाली थाईलैंड में लॉन्च हुआ

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया--

थाईलैंड के सिग्नेचर होटल में  सिंगर  गुलशन सुमन ने अपना नया गाना लंदन मोहाली लॉन्च किया. वहां मौजूद सभी लोगों को उनका नया गाना लंदन मोहाली बेहद पसंद आया. इस कार्यक्रम को फ़र्न इवेंट द्वारा आयोजित किया गया। इस गाने में मेन लीड की भूमिका में एक्ट्रेस अमिरा और एक्टर फथजीत नजर आ रहे हैं। लंदन मोहाली गाने के लिरिक्स व म्यूजिक गोल्ड इ गिल, डायरेक्टर प्रीतपाल सिंह, वीडियो फेमस फिल्मस द्वारा संचालित किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने गुलशन सुमन के नए गाने लंदन मोहाली के लिए शुभकामनाएं दी।  लंदन मोहाली गाने को देश व विदेश दोनों में ही बहुत पसंद किया जा रहा हैं। यूट्यूब पर लंदन मोहली गाने के एक मिलियन से व्यूज है।

सी मीडिया से डी डी न्यूज़ से खास खबर

Commentaires


bottom of page