top of page

गायक मुकेश और चर्चित गीतकार शैलेंद्र का जनशताब्दी वर्ष नागरी प्रचारिणी सभागारआरा में मनाया गया।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया/सिने आजकल आरा बिहार--मशहूर पार्श्व गायक मुकेश और चर्चित गीतकार, शायर व फिल्मकार शैलेन्द्र के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर नागरी प्रचारिणी सभागार में हरदिल जो प्यार करेगा, वो गाना गायेगा... कार्यक्रम आयोजित किया। प्रेम का सुसाज संस्था के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुर महिला कला केन्द्र की सचिव व राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित अनीता गुप्ता, गायक धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, राजकुमार, इकबाल इल्मी और संजना सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन‌ किया।

धर्मेंद्र कुमार, रजनी शाक्या और रमेश कुमार ने हरदिल जो प्यार करेगा.. गीत गाकर कर्यक्रम का शानदार आगाज किया। तदोपरांत, रमेश कुमार ने आवारा हूं..., नवीन पांडेय ने ये मेरा दीवानापन है..., सकीना अंसारी ने सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी..., संजना सिंह ने चंदन सा बदन..., सृष्टि ने जाओ रे जोगी जाओ..., मो. मनव्वर अंसारी ने चांद सी महबूबा हो मेरी..., राजकुमार ने मेरी तमन्नाओं की तकदीर..., ऋषिका शर्मा ने निगाहें मिलाने को जी चाहता..., सुनीता पांडेय ने दिवानों से ये मत..., मो. नौशाद ने रास्ते का पत्थर..., अलका शरण ने दुनिया बनाने वाले..., शमशाद प्रेम ने जाने चले जाते हैं कहां...को बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं धर्मेन्द्र कुमार व अम्बे शरण ने मेरा प्यार भी तू है..., ऋषिका शर्मा व पीहू शर्मा ने बरसात में तुमसे मिले..., रमेश कुमार व आरती मौर्या ने तुमने किसी से कभी प्यार..., शमशाद प्रेम व सबीना अंसारी ने एक प्यार का नगमा है..., रजनी शाक्या व राजकुमार ने महबूब मेरे..., धर्मेन्द्र कुमार व संजना सिंह ने सावन का महीना पवन करे..., रमेश कुमर व अम्बे शरण ने धीरे- धीरे बोल कोई सुन न ले..., रमेश कुमार व सृष्टि ने ओ मेरे सनम..., सुनीता पांडेय व नवीन कुमार ने फूल तुम्हें भेजा है... आदि गीतों का गाकर श्रोताओं खूब झुमाया।

धर्मेन्द्र कुमार व रमेश कुमार ने जीना यहां मरना यहां... गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया। कर्यक्रम के संयोजक व मंच संचालक शमशाद प्रेम ने मुकेशजी और शैलेन्द्र जी के जीवन व गीतों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ. मदन मोहन द्विवेदी, कावेरी मोहन, नाथू राम, सलील भारतीय, डॉ. रेणु मिश्रा, अतुल प्रकाश, पंकज विभाकर, सीताराम रवि आदि मौजूद थे।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव की खास खबर

Comments


bottom of page