मीनाक्षी चौधरी पत्रकार । नयी दिल्ली, 16 दिसंबर 2024 (एजेंसी)।गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मैं हिंदू हूं संगठन के कार्यकर्ताओं ने कल यहां धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र आर्य की अगुआई में यह धरना-प्रदर्शन यहां जंतर-मंतर पर किया और देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर श्री आर्य ने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य गौमाता को भारतीय संस्कृति में उसके महत्व के अनुरूप कानूनी मान्यता दिलाना और गोवंश का संरक्षण सुनिश्चित करना है।
श्री आर्य ने कहा कि गौमाता को हमारे वेदों में विश्व की माता कहा गया है। यह हमारे लिए ईश्वर का वरदान है। इसे राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए हमारा यह अभियान पूरे भारत में चलेगा।
हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य लाखों लोगों का समर्थन जुटाना है।अभियान के पूर्ण होने के बाद यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, और मुख्य न्यायाधीश को सौंपा जाएगा।एल.एस.
Comments