top of page

गंगा समग्र गोरक्षा बलिया के सदस्यों द्वारा गंगा घाट की सफाई एवं माँ गंगा पूजन व महा आरती का आयोजन।

Updated: Jun 1, 2023

सी मीडिया बलिया(यू०पी०) दिनांक-31-मई-2023-दिन-बुधवार को महा एकादशी के अवसर पर महावीर स्नान घाट पर गंगा समग्र गोरक्ष-प्रांत बलिया के सदस्यों द्वारा जिला के संयोजक श्री मान धनंजय उपाध्याय जी के नेतृत्व मे घाट की सफाई एवं माँ गंगा पूजन एवं महा आरती का आयोजन किया गया ।

महाआरती के मुख्य अतिथि गंगा समग्र गोरक्ष -प्रान्त के संयोजक श्रीमान गिरीश नारायण चतुर्वेदी जी ने मा गंगा को अविरल एवं स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प दिलाया एवं गरिमामयी उपस्थिति मे प्रान्त के कोषाध्यक्ष श्री राजेश्वर गिरी जी,प्रान्त के जल निकासी प्रमुख एवं जिले के सह संयोजक श्री सुरेंदर दुबे जी,पवन जी,ओम प्रकाश जी,संजय जी,पप्पू जी,शम्भू प्रसाद,राजेश जी,चंद्रावती राय,प्रेम शकर जी,प्रदीप जी एवं अन्य पुरुष एवं महिलाओं की उपस्थिति रही एवं आरती का आयोजन जिला संचार आयाम प्रमुख राजेश"महाजन"ने किया। *रिपोर्ट-सी मीडिया बलिया से राजेश कुमार गुप्ता की खास खबर

Comentarios


bottom of page