top of page

खेसरहियां गांव में नहाने के दौरान पोखरा में डूबने से यूवक की मौत, घर में मचा कोहराम।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया कोइलवर भोजपुर-

गिद्धा थाना क्षेत्र के खेसरहियां गांव में मंगलवार को नहाने के दौरान पोखर में डूबने से खेसरहियां गांव निवासी रामचंद्र पासवान का 34 वर्षीय पुत्र बीरन पासवान की मौत हो गई।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई सह 9 नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य मनोज पासवान ने बताया कि बच्चों के साथ गांव मे स्थित पोखरा मे नहाने गया था। नहाने के दौरान पोखर में डूब गया। तभी मृतक के भतीजी प्रियांशु अपने घर आकर सूचना दी की चाचा पोखरा में नहा रहे थे लेकिन वह पोखरा से बाहर नहीं निकले ।

सूचना पाकर परिजन फौरन घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को डूबने के करीब आधे घंटे बाद पानी से बाहर निकाला गया। आनंन-फानन में सदर अस्पताल आरा लेकर पहुंचे।

जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरो ने विरन पासवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार की रात्रि में ही केशवपुर गंगा घाट पर हिंदू रीति रिवाज से मृतक के शव का दाह संस्कार किया गया। मृतक अपने पांच बहन और दो भाई में तीसरे स्थान पर था उसके परिवार में मां गिरिजा देवी पत्नी उर्मिला देवी दो पुत्र भोला करीमन और एक पुत्री मूलर है। घटना के बाद मृतक की मां गिरिजा देवी पत्नी उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है

सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिन्टू

Comments


bottom of page