सिहेक्ट मिडिया /सिने आजकल न्यूज :-संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल गांव में मुस्लिम पर्व मुहरर्म हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया। तीन दिन का पर्व मटकोर से शुरू होकर तजिया विसर्जन तक चला। लोगो में अपार खुशियाँ देखी गयी। हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग ढोल बजाकर लाठी तलवार भांजकर कई करतब दिखाए।तजिया जुलुस का नेतृत्व रजिद अंसारी कर रहे थे। बताया प्रत्येक वर्ष कि भांति तजिया जुलुस दिनांक 17जुलाई सुबह 8बजे निकलकर खंडोल, सरैयां, काजीचक गांव होते हुए संदेश थाना तक जाएगा वापसी शाम 7बजे क़र्बला में विसर्जन किया जाएगा। तजिया जुलुस में मुख्यतः मुबारक हुसैन, अकबर हुसैन, सहाबुद्दीन मियां, सेराज अंसारी, तैयब अंसारी, जमालूद्दीन अंसारी के अलावे बाकि सभी लोगों का कार्य सराहनीय रही। संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा कि खास खबर।
top of page
bottom of page
Comments