top of page

क्या तुम मुझे यूं भुला न पाओगे गीत के साथ मनाया गया मो. रफ़ी की पुण्य तिथि |

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Aug 5, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली - जाने-माने प्रोडक्शन हाउस गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर शफीक उर रहमान के द्वारा 31 जुलाई 2024 को एक शानदार शो का आयोजन किया गया ।

जिसका टाइटल रहा तुम मुझे यूं भुला न पाओगे *जिसमें मोहम्मद रफी साहब के फिल्माए गीतों को पेश किया गया और बहुत ही अच्छे अच्छे सिंगारो ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज की ।

गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर शाफिक उर रहमान के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया साथ ही चीफ गेस्ट रहे बहार आलम जो की एक बेहतरीन सिंगर और एक बेहतरीन इंसान है । साथ ही मोटर विजन के फाउंडर मोहम्मद यूनुस नासिब मौजूद, हाजी सरफ़राज़, रवि राठी, सुषमा कक्कर, स नासिर, समर खान, डायरेक्टर प्रेम हंस, ऋतू गुप्ता, अज़हर फिरदौसी, यास्मीन खान, मेहनाज़, नदीम खान, अनिल अरोरा, टिका राम, राजू शील, यूनुस अंसारी, आदि उपस्थित रहे। सिंगरों की बात करें तो एक से बढ़कर एक सिंगर ने अपने अपने गीतों को पेश किया और मोहम्मद रफी साहब को याद किया । गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है और हमेशा करता रहेगा क्योंकि संगीत के प्रति गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस की जो लगन है वह दिखाई देती है और साथ ही इस तरह के आयोजन करके शफीक उर रहमान जी ने बताया कि हमारे दिल को सुकून मिलता है।

हम अपने लेजेंडरी सिंगरों एक्टरों या कोई भी महान कलाकार होता है तो उनकी याद में कार्यक्रम करते हैं तो दिल को सुकून मिलता है और आगे भी हम कोशिश करेंगे इस तरह के कार्यक्रम करते रहे जिससे कि आने वाले नए टैलेंट को दुनिया के सामने पेश होने का मौका मिलेगा और साथ ही हमारी खुशकिस्मती है की हम उन लेजेंडरी सिंगरों एक्टरों को याद कर रहे है जिन्हें दुनिया सलाम करती है | शो के अंत मैं सरताज आलम ने न किसी की आँख का नूर हूँ न किसी के दिल का क़रार हूँ किसी काम में जो न आ सके मैं वो एक मुश्त-ए-ग़ुबार हूँ यह गीत गा के सब का मुँह मोह लिया और यह शो के एंकर भी थे जिन्होंने शो का सञ्चालन बहुत अच्छे से कि | सी मीडिया दिल्ली से खास खबर

Yorumlar


bottom of page