top of page

कोईलवर प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला में बच्चों ने दिखाया हूनर

सिने आजकल /सिहेक्ट मीडिया भोजपुर कोईलवर - कोईलवर प्रखंड परिसर स्थित खेल वाटिका में प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। पीबीएल मेला कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कोईलवर, वीर बहादुर पाठक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर, श्रीभगवान साह के द्वारा बच्चों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट का मुआयना करते हुए संयुक्त रुप से किया गया। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित प्रखंड स्तरीय मेला में प्रखंड के कुल 57 मध्य विद्यालय में से 48 विद्यालय के बच्चे निर्धारित विज्ञान एवं गणित विषय आधारित प्रोजेक्ट के साथ मेला में उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए। बच्चों ने बारी-बारी से अपने द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट पर भी खुलकर बातों को रखने का कार्य किया।

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित प्रखंड स्तरीय मेला में विद्युत प्रश्नोत्तरी बोर्ड का निर्माण, चुंबक का खेल, अम्ल और क्षार का रचनात्मक उपयोग, मेरी मिट्टी की गाइड, चांद और सितारे, मेरे शरीर का परिवर्तन सहित संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट के साथ बच्चों एवं शिक्षकों की सराहनीय एवं सहयोगात्मक उपस्थिति रही। प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित मेला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलपुरा के बच्चों ने प्रथम, बालिका मध्य विद्यालय कुलहड़िया के बच्चों ने द्वितीय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचैना बाजार के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रखंड टेक्निकल टीम के सदस्य हेमंत कुमार पांडेय की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मौके पर कोईलवर प्रखंड बीआरपी, राजाराम सिंह 'प्रियदर्शी', योगेन्द्र राय, आलोक कुमार, सहायक लेखापाल, संजय कुमार उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रधानाध्यापक मो. रफी, राम तपस्या राय, राजेश कुमार, विनय कुमार, शशि भूषण कुमार, देवेन्द्र कुमार पांडेय, विज्ञान शिक्षक, शशि रंजन, मो. ताहिर अली, कैसर तबरेज़, अपराजिता कुमारी, सुजाता कुमारी, रीत पांडेय, स्वाति तिवारी, गुड्डू कुमार सिंह, सुषमा गुप्ता सहित दर्जनों शिक्षकों की उपस्थिति रही। छात्र-छात्राओं अनिशा कुमारी, शना, निशा, राज नंदनी, सुरुचि, नेहा कुमारी, स्मिता कुमारी, अर्चना कुमारी, चन्द्र कांत, कृष कुमार का मेला में सराहनीय प्रदर्शन रहा। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page