कोईलवर तथा गिधा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से आठ गिरफ्तार, जेल
- CINE AAJKAL
- Mar 6
- 1 min read
सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - कोईलवर तथा गिधा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से आपराधिक घटनाओं में पुलिस ने हथियार जिंदा कारतूस मोटरसाइकिल तथा शराब के साथ आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गीधा थाना के मटियारा निवासी राजकुमार के पुत्र संजीव कुमार,कुबेरचक धनडीहा निवासी श्री राम सिंह के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ पंकज कुमार ,सकड्डी निवासी स्वर्गीय हरेराम राय के पुत्र मुकेश कुमार राय व जनेश्वर नाथ के पुत्र धीरज कुमार,आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्री भगवान राय के पुत्र कन्हैया कुमार, पटना जिला के बिहटा थानांतर्गत डुमरी निवासी शैलेंद्र राय के पुत्र विकास कुमार, मटियारा निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र रौशन कुमार व स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र निलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह कोईलवर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार दिये । प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मनभावन मोड़ के कुबेर चक धनडिहां जाने वाले रास्ते में छापेमारी के क्रम में 8 अपराधियों को एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस एवं चोरी की एक अपाची बाइक के साथ अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में कोईलवर थाना कांड संख्या 69/25 दर्ज की गई है गिरफ्तार अपराधी पूर्व के दर्ज कोईलवर गिधा नगर थाना आरा में हत्या के प्रयास आर्म्स एक सहित अन्य कांडों में वांछित है। सदर सीडीपीओ 2 ने बताया कि कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक गांव से रमेश राय पिता नौलखा राय के घर से छापामारी कर एक देशी राइफल 6 जिंदा कारतूस रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की की 750 ml की कुल 18 बोतल बरामद की गई है।
Comments