कोईलवर RAF के 114वीं बटालियन में मानसिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- CINE AAJKAL
- Mar 7
- 1 min read

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - कोईलवर प्रखंड स्थित रैपिड एक्शन फोर्स के 114 वीं बटालियन में शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे मानसिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानसिक तनाव सहित अन्य कई बड़ी बीमारियों के कारण और बचाव के बारे में 114 वी बटालियन में कार्यरत सभी लोगों जानकारी दी गई। वही इस कार्यक्रम में सभी महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला से आए हुए डॉक्टर विनय कुमार डॉक्टर जयपाल मांझी तथा अन्य को बुके देकर रैपिड एक्शन फोर्स के वरिये पदाधिकारीयों के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम के शुरुआती दौर में ही डॉ विनय कुमार के द्वारा बापोलर डिसऑर्डर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें दो पोल होते हैं एक पोल उदास रहना तथा दूसरा पोल खुशी प्रदर्शित करता है। उसके बाद उन्होंने बच्चों के अंदर ओटिजमा नामक बीमारी का जिक्र करते हुए बताया गया कि ओटीजीमा से पीड़ित बच्चा एक ही काम को दो-दो तीन-तीन घटे तक लगातार करते रहता है। साथ ही उन्होंने गंजा, भांग, तंबाकू सिगरेट शराब जैसी मादक पदार्थों पर चर्चा करते हुए बताया कि इससे लोगों को बचना चाहिए। वही डॉक्टर जयपाल मांझी के द्वारा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के अनेकों टिप्स बताएं। ईस कार्यक्रम में रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट अश्वनी कुमार झा, डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट हरबंस कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट संजीत कुमार एसएमओ वर्षा सैनी सहित रैपिड एक्शन फोर्स के सैकड़ो जवान उनकी पत्नी तथा बच्चे भी उपस्थित रहे।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट
Comentarios