top of page

कोइलवर सुरौंधा कॉलोनी के सीआई एस एफ जवान की दिल्ली में ड्यूटी के दौरान मौत।

Updated: Jun 20


सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया - बुधवार की सुबह को पैतृक निवास कोईलवर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

नवाज पढ़ कर ड्यूटी जाने के क्रम में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी कोइलवर नगर पंचायत सुरौंधा कॉलोनी के दिल्ली में पोस्टेड एक सीआईएसएफ जवान के परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब दिल्ली में ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गयी। कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी वार्ड नं. 12 निवासी 37 वर्षीय मो. सगीर अहमद सीआईएसएफ की दूसरी कंपनी में दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात थे। वह मंगलवार को ड्यूटी पर रिपोर्ट करने जा रहे थे। तभी अपने क्वार्टर से महज 400 मीटर की दूरी पर बिजवासन कैंप के पास सुबह करीब 11:30 बजे वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

अहमद को गुरुग्राम के पार्क अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर कोइलवर लाया गया और सुबह 9 बजे दफनाया जाएगा. उनके परिवार में उनकी पत्नी शबाना बानो और दो छोटी बेटियां शहरीन (7) और अनम (5) हैं। जवान के आकस्मिक निधन से उनके परिवार और सहकर्मी सदमे और शोक में डूब गए। अहमद छह भाइयों में चौथे नंबर पर थे। उनके भाई जहांगीर आलम उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं जो बुधवार को शव लेकर कोईलवर पहुंचे शव के कोईलवर पहुंचने के साथ ही माहौल पूरा गमगीन हो गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । सात वर्षीय बेटी शहरीन व पांच वर्षीय बेटा आम रोते हुए कुछ समझ नहीं पा रहे हैं कि पापा के साथ क्या हुआ है ।

अहमद के शव को कोइलवर भेजे जाने से पहले बिजवासन शिविर में सीआईएसएफ अधिकारियों ने उन्हें अंतिम सम्मान दिया।शव के पैतृक घर कोईलवर पहुंचने के साथ ही कई गणमान्य लोगों ने जिसमें संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव , राजद के प्रदेश महासचिव मनोज यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही कोईलवर कब्रिस्तान में सुपुर्द ये खाक किया गया । इस घटना के बाद पूरे नगर पंचायत में कोहराम मचाने के साथ है मातम पसर गया है।

सी मीडिया कोईलवर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Comments


bottom of page