सिने आजकल भोजपुर बिहार-
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'शहीद स्मारक' का उद्घाटन किया और धरहरा नहर के सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला रखी
- एनटीपीसी ने 26 लाख रुपये की लागत से 'शहीद स्मारक' का निर्माण कराया।
- 16.75 करोड़ की लागत से होगा धरहरा नहर का सौंदर्यीकरण,
25 फरवरी को केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) आर.के. सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में एनटीपीसी की सीएसआर नीति के तहत 'शहीद स्मारक' का उद्घाटन किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरा की जनता को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा, “आप जैसे लाखों सैनिकों के माता-पिता की वीरता और समर्पण के कारण आज हमारी सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। आपने अपने साहस और समर्पण से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जो परंपरा स्थापित की है, वह अतुलनीय है। देश पर संकट चाहे शत्रुओं के कारण आया हो या प्रकृति के कारण; हमारे सैनिकों ने हमेशा पहली मार झेली है। हमारे सैनिक सबसे पहले चुनौती स्वीकार करते हैं और इसका सबसे प्रभावी जवाब देते हैं।” श्री सिंह के मार्गदर्शन में एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व I एवं II) श्री सुदीप नाग ने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए शहीद हुए शाहबाद क्षेत्र के 21 वीर सपूतों के परिजनों को शाल एवं नवनिर्मित शहीद स्मारक की प्रतिकृति देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा, “नया हिंदुस्तान, नया भारत आज नई रीति, नई नीति के साथ आगे बढ़ रहा है। यह विश्व पटल पर मजबूती से अपनी भूमिका तय कर रहा है और इसमें बहुत बड़ा योगदान आरा के वीर सपूतों की वीरता, अनुशासन और समर्पण का है। हमारी सरकार सिर्फ वादे नहीं करती बल्कि उन्हें समय पर लागू भी करती है। हमने गांव के विकास कार्यों के अलावा आरा शहर में एनटीपीसी को चार विकास कार्य दिये थे, जिनमें समाहरणालय छठ घाट और शहीद स्मारक, जिसके उद्घाटन समारोह में हम सब बैठे हैं, पर आठ हाईमास्ट लाइटें समय पर पूरी हो गयीं. रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और आज धरहरा नहर के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है. इससे साबित होता है कि मैंने आप सभी से विकसित आरा का जो सपना देखा था, वह तेजी से पूरा होने की ओर बढ़ रहा है और आगे भी होते रहेगा।”
एनटीपीसी की सीएसआर नीति के तहत आरा के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में 26 लाख रुपये की लागत से 'शहीद स्मारक' का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
उद्घाटन समारोह में मौजूद शहीदों के परिजनों ने कहा कि एक जवान देश के लिए शहीद होता है और जब उनकी याद में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो दिल खुश हो जाता है. जिस तरह हम अपने घरों में भगवान की पूजा करते हैं, उसी तरह शहीद जवानों की भी हर घर में पूजा होनी चाहिए। यह हमारे लिए बड़े गर्व एवं खुशी की बात है कि श्री सिंह ने शहीद स्मारक की हमारी मांग पूरी की।
इसी समारोह में श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धरहरा नहर के सौंदर्यीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया. एनटीपीसी द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कुल 16.75 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर आरा के लोगों को धरहरा नहर सौंदर्यीकरण योजना की विशेषताओं पर आधारित एक वीडियो फिल्म दिखाई गयी।
धरहरा नहर के दोनों किनारों पर सौंदर्यीकरण का कार्य दो किलोमीटर लंबा होगा, जो 16.75 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा।
नई बाड़ के निर्माण, बाड़ के किनारे से ढलान पर घास का टर्फ बिछाने, 7 मीटर की ढलान पर पेवर ब्लॉक से 3 मीटर पैदल मार्ग का निर्माण, दोनों तरफ बागवानी और हरियाली के विकास के साथ नहर का नवीनीकरण किया जाएगा। नहर के दोनों किनारों पर पैदल मार्ग सहित ढलान।
बैठने के लिए लोहे की सजावटी बेंच, सजावटी पाथवे की व्यवस्था, हाई मास्ट लाइट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
आरा की जनता को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा, “आरा के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण कार्य न केवल आरा में बल्कि पूरे बिहार के मानचित्र पर एक अनूठी पहचान बनायेगा।
इस अवसर पर,शहीदों के परिवार के सदस्य, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, श्री सुदीप नाग (पूर्व I और II), महाप्रबंधक (मानव संसाधन), समीरन सिन्हा रे, भोजपुर के जिलाधिकारी, श्री राज कुमार, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमोद कुमार यादव ,भोजपुर उप विकास आयुक्त श्री विक्रम वीरकर,भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, सांसद प्रतिनिधि ईं.धीरेन्द्र सिंह,मौर्या होटल के प्रबंध निदेशक बीडी सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता विजय सिंह,सेवानिवृत्त मेजर राणा प्रताप सिंह,शंभु चौरसिया,सतीश भट्ट,अखिलानंद ओझा,राकेश सिंह,पुनम कुशवाहा, संजय कुमार सिंह,रितुराज, राजेश सिंह,अर्चना सिंह एवं स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहें।
Comentarios