सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार - गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप सड़क पार कर रही महिला को बचाने में बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर सवार तीनो दोस्त सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उपस्थित लोगों ने परिजनों को सूचना दी।और आनंन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लेकर पहुंचे।
![](https://static.wixstatic.com/media/d52531_930e115780994b18a1be7e92029e54f5~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_757,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/d52531_930e115780994b18a1be7e92029e54f5~mv2.jpg)
जहां ज़ख्मियों का इलाज चल रहा है।
ज़ख्मियों में गिद्धा थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव निवासी तारकेश्वर बिंद के 22 वर्षीय पुत्र मेहू कुमार, इसी गांव के लाल साह बिंद का 18 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार तथा भिखारी महतो का 18 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार है।
![](https://static.wixstatic.com/media/d52531_b6377f78a8a34b2b94d1c131b908b2fa~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_1118,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/d52531_b6377f78a8a34b2b94d1c131b908b2fa~mv2.jpg)
जख्मी युवक के दोस्त ने जानकारी देते हुए कहा कि मेहु अपने दोस्तों के साथ बाइक से ज्ञानपुर अपने नानी के यहां गया था। बाइक से लौटते समय कायम नगर बाजार के समीप सड़क पार कर रही महिला को बचाने में यह हादसा हो गया । सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू
Comments