top of page

कांस फिल्म फेस्टिवल" में पहली बार हुआ भोजपुरी फिल्म 'अग्निसाक्षी' का भव्य प्रदर्शन

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Aug 3, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया मुम्बई - अंतरराष्ट्रीय कांस फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में पहली बार एक भारतीय भोजपुरी फिल्म 'अग्निसाक्षी' का 16 मई 2024 को नीस सिटी के प्लास एफ स्क्रीन में प्रीमियर किया गया।

इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म के हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू, फिल्म निर्माता - निर्देशक राजकुमार आर पांडेय के साथ - साथ बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव, हीरामंडी के हीरो तहा शाह, इंप्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा, इंपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि, उपाध्यक्ष और गुजराती फिल्म मेकर अतुल पटेल, हिन्दी फ़िल्म मेकर यूसुफ शेख, गुजराती प्रोड्यूसर डायरेक्टर हरसुख पटेल, पोलैंड की ऐक्ट्रेस नटालिया और तमाम फिल्म मेकर्स मौजूद रहे । बता दें कि, बोल्ड ड्रामेटिकल सोशल और पारिवारिक मुद्दे पर आधारित यह फिल्म है। जिसमें प्रदीप पांडेय "चिंटू", अक्षरा सिंह,तनु श्री, राज सिंह राजपूत,,आकाश यादव, ब्रिजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज म पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह "श्रीनेत्र", अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा संजय पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्माता - निर्देशक राजकुमार आर पांडेय इस फिल्म के गीतकार और संगीतकार भी हैं। कैमरामैन देवेंद्र तिवारी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता और एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का हैं। कांस में प्रीमियर होने से भोजपुरी समाज में हर्ष व्याप्त है। सी मीडिया मुम्बई से समरजीत

Comments


bottom of page