top of page

कर्मचारी व अंचलधिकारी के मिली भगत से फर्जी तरीके से जमीन का मोटेशन ।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मिडिया :- संदेश प्रखंड के पंडूरा गाँव निवासी सत्येंद्र प्रसाद उर्फ़ सत्येंद्र प्रसाद शौडिक पिता यमुना प्रसाद ने फर्जी तरिके से लिखवाए गए जमीन को मोटेशन से रोकने के लिए दिए गए,आवेदन पर वगैर जाँच किए अंचलधिकारी व कर्मचारी पैसा लेकर मोटेशन करवा दिए है। अंचलधिकारी को दिए आवेदन में सत्येंद्र प्रसाद ने बताया की मैं परिवार के साथ किशनगंज में रहता हूँ। मेरा भाई फर्जी तरिके से मेरा आधार कार्ड का जुगाड़ कर मेरा जमीन जिसका खाता संख्या 148 खेसरा 1465 रकबा 19 डिसमिल दिनांक 1दिसंबर 23 को अपनी पत्नी कमला देवी पति संतोष साह शौडिक के नाम लिखवा लिया है। जानकारी मिलने पर मैंने मोटेशन रुकवाने के लिए एक महीने बाद दिनांक 30 जनवरी 24 को अंचलधिकारी कार्यालय संदेश में आवेदन दिया। मेरे आवेदन को दरकिनार करते हुए,हल्का कर्मचारी व अंचलधिकारी के मिली भगत से पैसा लेकर जमीन का मोटेशन करते हुए रसीद काट दिया है।

अंचलधिकारी अरुण कुमार ने बताया की मोटेशन रोकने का आवेदन पूर्व सीओ के समय में दिया गया था। आवेदन मोटेशन फाइल में नहीं था। कर्मचारी भी इसके संबंधन में कोई जानकारी नहीं दिया। आगे बताया की डिसीएलआर को आवेदन करने से सत्यता कि जाँचकर रजिस्ट्री रद्द करवाया जा सकता है। मोटेशन के खिलाफ आवेदन देने पर दूसरे पक्ष के लोग जान से मारने का धमकी दे रहे हैँ। जिसको लेकर संदेश थाना को आवेदन दिया गया है।

संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर।

Comments


bottom of page