सिहेक्ट मीडिया:-संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर :- स्थानीय संदेश रेफरल अस्पताल में केयर इंडिया व बिहार सरकार के सहयोग से कोविड 19 वैक्सिनेशन का दूसरा डोज लेने के बाद पुरस्कार पाकर खुश हुए। रेफरल अस्पताल के प्रबंधक शिव शंकर कुमार ने बताया जो लोग 27 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक 84 से 90 दिन तक जो लोग वैक्सीन का दूसरा डोज लिए हैं , उनके लिए जिलाधिकारी के द्वारा अंतिम लॉकी ड्रॉ निकाला गया है। इस लॉकी ड्रॉ में 11 लोग को चयन किया गया था। जिसमे दस लोग सरिता कुमारी, ललिता कुमारी, नन्दिनी कुमारी, बिभा कुमारी, विश्वनाथ हलवाई,सुभान्ति देवी, दिलीप सिंह, तिलेसरी कुंवर,अंजू देवी को सांत्वना पुरस्कार में टिफिन केरियर,दिया गया। केयर इंडिया प्रबंधक उमेश चौबे ने बताया दुलारो देवी को बम्फर फ्राइज में कम्बल दिया गया है। बताया आज प्राइज वितरण का अंतिम दिन है। आज के बाद प्राइज वितरण का काम बंद हो जाएगा। मौके पर राम बचन पांडेय,,तकनीक सलाहकार अविनाश कुमार पांडेय,नन्द जी पांडेय के अलावे कई लोग थे।
कोविड 19 वैक्सिनेशन का दूसरा डोज लेने वाले पुरस्कार पाकर खुश।
Updated: Jan 9, 2022
コメント