top of page

काम बंद हड़ताल करेंगे एनडीएमसी के अस्थायी कर्मी।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिहेक्ट मीडिया नयी दिल्ली,25फरवरी 2022,(एजेंसी)। एनडीएमसी के अस्थायी कर्मियों ने आगामी सोमवार से काम बंद हड़ताल करने की धमकी दी है।वे स्थायी करण की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

आंदोलनकारी रोजाना की तरह आज भी भोजनावकाश के बाद मुख्यालय के द्वार पर एकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे अशोक कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह विरोध प्रदर्शन भोजनावकाश के दौरान पहली फरवरी से जारी है।

उन्होंने बताया कि एनडीएमसी के अधीन करीब 4500 अस्थायी कर्मी सफाई , पानी, बिजली , सीवर, हार्टीकल्चर आदि क्षेत्रों में पिछले 10-15 वर्षों के काम कर रहे हैं,किन्तु उन्हें स्थायी नहीं किया गया है।एल.एस।

Comments


bottom of page