top of page

कोईलवर प्रखंड के नारायणपुर गांव में बेटी ने मां को दि मुखाग्नि, निभाया संतान होने का फर्ज।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Dec 11, 2023



सिने आजकल कोइलवर भोजपुर बिहार - शुक्रवार की सुबह कोईलवर प्रखंड के नारायणपुर गांव में अपने माता के मृत शरीर को गंगा के संगम घाट पर मुखाग्नि देकर बेटी ने निभाया संतान होने का फर्ज। मृत मा की बेटी उमां ने कहा कि इनके लिए बेटा और बेटी दोनों मैं ही हूं बेटा ही मुखानी देगा और बेटी नहीं ऐसा कहीं नहीं लिखा है। यह सब मनग्रंथ और ढकोसलापन विचारधारा है जिसे मैं कतई नहीं मानने के लिए तैयार हूं। अगर इस रीति रिवाज की वजह से हमारे समाज में किसी भी तरह से दिक्कत होती है तो ऐसे रीति रिवाज को तोड़ना होगा पुरुष और महिला दोनों का समान अधिकार है समाज के साथ जीने का समय पूरी तरह से बदल चुका है हर काम में बेटियां बेटों की बराबरी कर रही है तो इस काम में क्यों पीछे रहे।

वही इस पूरे मामले को लेकर नारायणपुर गांव निवासी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बडहरा में पदस्थापित उमेश कुमार सुमन बताया कि आज बेटा होने के अहम को थोड़ी बेटी उमा ने मां को मुखाग्नि दी और पुराना रीति रिवाज को भी तोड़ी साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुख भरी स्थिति में बेटी उमा के द्वारा जो फैसला लिया गया उस फैसले में हम सभी ग्रामीण उमा के साथ में है। सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर


Comments


bottom of page