सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया - नयी दिल्ली,16 जुलाई 2024 (एजेंसी)।देश के जाने माने वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषग्य एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो.(डा) जे. एस. तितियाल ने आज वरिष्ठ पत्रकार डॉ. समरेन्द्र पाठक के आँखों की जाँच की एवं ऑपरेशन की सलाह दी।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.पाठक पिछले कुछ समय से नेत्र की समस्या से परेशान हैं।अगले सप्ताह उनके आँख का ऑपरेशन किया जायेगा।
इससे पहले वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. राजेश रंजन ने डॉ.पाठक के नेत्र की जाँच की थी।वसुंधरा अस्पताल के प्रमुख एवं सुप्रसिद्ध सीनियर फिजिशियन डॉ.गिरिजेश रस्तोगी ने उनके हार्ट, लीवर, किडनी, ब्लडपेशर आदि की जांच की थी।
उल्लेखनीय है,कि डॉ. तितियाल तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा एवं पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित देश के कई प्रमुख हस्तियों के आँखों का लेजर तकनीक से सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। एल.एस. सी मीडिया से एम.के.मधुबाला पत्रकार।
Comments