उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक की छात्रा ज्योत्सना प्रसाद ने 453 अंक प्राप्त कर विद्यालय और पंचायत का नाम किया रौशन
- CINE AAJKAL
- 4 days ago
- 2 min read
सिने आजकल/सिहेक्ट मिडिया भोजपुर - कोईलवर प्रखंड के मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में मैट्रिक और इंटर वार्षिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने को लेकर विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हर्षोल्लासपूर्ण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक, राजाराम सिंह 'प्रियदर्शी' के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर, अहसन, विशिष्ट अतिथि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, भोजपुर, रमेश कुमार पाल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा भोजपुर, चंदन प्रभाकर के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में स्थापित कंम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर कक्ष तथा बच्चों को शीतल एवं शुद्ध पेयजल हेतु लगे वाटर कूलर मशीन का भी उद्घाटन उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर शिक्षिका आंचल गोस्वामी, शालिनी, अर्चना कुमारी, सुषमा गुप्ता, रजिया खातून, कुमारी सुधा तिवारी के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक और शिक्षाप्रद गीतों, गुरु वंदना, 'लुक-छिप जा़ओ ना', 'घर-घर दीप जलाएंगे, हम बदलेंगे जमाना' की बेहतरीन प्रस्तुति की गई। इस क्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी गीत आधी रोटी भले कमे खिअइह, बाकि बेटी-बेटा के पढ़इह जरुर की समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों एवं अभिभावकों द्वारा भरपूर सराहना की गई।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर ने कहा कि मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक दिन-प्रतिदिन विद्यालय को आकर्षक बनाने एवं शिक्षण के मामले में उतरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है। जिस भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिका अपने में समन्वय बनाकर और संकल्पित होकर कार्य करते हैं वहां का रिजल्ट भी बेहतर ही होता है जो इस विद्यालय में आने पर साफ-साफ दिखाई पड़ता है। हम इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक, डॉ. दयाशंकर प्रसाद, विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद और बधाई देते हैं कि यह विद्यालय उतरोत्तर विकास के मार्ग पर चलकर बेहतर कार्य करता रहे। डीपीओ, चंदन प्रभाकर ने कहा कि वास्तव में यह विद्यालय हरक्षेत्र में एक नजीर पेश कर रहा है। डीपीओ, रमेश कुमार पाल ने कहा कि चंदा काजीचक विद्यालय को हम जब से देख रहे हैं तब से बहुत ही बेहतर करते आ रहा है। इस विद्यालय से प्रखंड के विद्यालयों को आकर देखना चाहिए और इससे सीख लेनी चाहिए। विद्यालय परिवार को हमारे तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।
बताते चलें कि बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में इस विद्यालय के इंटर में कुल 86 में से 30 बच्चों ने और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में कुल 125 में से 67 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय में अपना परचम लहराया है। कक्षा 1ली से कक्षा 12वीं तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को दीक्षित पगड़ी, गमछा, मोमेंटो और मेडल देकर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बैजनाथ राय, समिति अध्यक्ष, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव, संगीता कुमारी, समाजवादी नेता, सीपी चक्रवर्ती, कवि सुरेन्द्र शर्मा विशाल, मोहन यादव, जय मंगल सिंह, विमला देवी, सुशीला देवी, शिक्षक/शिक्षिका, मनोज कुमार सिंह, उर्फ गोपाल जी, धनंजय कुमार पांडेय, सुजीत कुमार, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार, रोहित कुमार राहुल, कमाल अशरफ रिजवी, इमरान अहमद, इंद्रजीत, चंदन, सुनील, शहबाज, उषा कुमारी, सीमा कुमारी, विनीता कुमारी, रंजु नारायण सिंह, मोतीलाल प्रसाद सहित सैकड़ो अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट
Comments