top of page

ईश्वर की कृपा के बिना दुनिया में कुछ भी पाना संभव नहींः श्री जीयर स्वामी

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल सेमरिया पड़रिया भोजपुर बिहार--

सेमरिया पड़रिया खेल मैदान में आयोजित श्री त्रिडंडी स्वामी जी महाराज स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्य जियर स्वामी जी महाराज के परम शिष्य के सानिध्य में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से आरती का कार्यक्रम तथा दिन के 12:00 बजे से कथा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सीरीज गैर स्वामी जी महाराज के द्वारा शाम के 4:00 बजे से 5:00 बजे तक मनुष्य के जीवन जीने की कला तथा भूत वर्तमान और भविष्य तीनों पहलुओं को कथा के माध्यम से सरल और सम भाषा में प्रतिदिन कथा का रसास्वाद हजारों हजार की संख्या में पहुंचे हुए लोग कर रहे हैं।

वही आज रविवार को शाम की कथा के दौरान विचारों के महत्व तथा बिना हरि कृपा के जीवन में कुछ भी संभव नहीं है इस तथ्य पर बोलते हुए महाराज श्री ने जीवन में कोई भी कार्य विचार करने के बाद ही करना चाहिए। तथा जीवन में आप कुछ भी अगर पाने की इच्छा रखते हैं आशा रखते हैं तो हरी इच्छा बिना संभव नहीं है. ईश्वर की कृपा के बिना दुनिया में कुछ भी पाना संभव नहीं है. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए ईश्वर में ध्यान लगाने के लिए अपने आप को साधने का प्रयास करना चाहिए. जिस आसन में किसी व्यक्ति को अच्छा लगता हो उसी आसन में बैठकर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए और ध्यान करते समय आंख को बिल्कुल बंद नहीं करना चाहिए या बिल्कुल खोलकर नहीं रखना चाहिए थोड़ा-थोड़ा खुले भी चाहिए ताकि प्रभु का दर्शन होता रहे. ध्यान लगाते समय सांस को जबरदस्ती जोर से नहीं खींचना चाहिए इससे नुकसान होता है जितना शांतिपूर्वक ईश्वर का ध्यान करेंगे उतना ही आनंद आएगा और जितना आनंद आएगा उतना ही हम ईश्वर के समीप पहुंचते चले जाते हैं और इस माध्यम से एक न एक दिन हम परमपिता परमेश्वर को प्राप्त कर लेते हैं.

सी मीडिया सेमरिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Comments


bottom of page