top of page

ई-किसान भवन बड़हरा में स्टार्टर पैनल व बल्ब की चोरी

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Jul 26, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया न्यूज - बड़हरा। प्रखंड कृषि कार्यालय बड़हरा में अज्ञात चोरों ने सभागार में लगे स्टार्टर पैनल व एलईडी बल्ब को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।

इसकी जानकारी जब 25 जुलाई को ऑफिस खोला गया तो वहां से यह दोनों सामान गायब पाया गया। इस चोरी की घटना को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहु को सूचना दिया है। इसके साथ ही बड़हरा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है ई-किसान भवन बड़हरा में 25 जुलाई को जब कार्यालय खोला गया। भू-तल पर स्थित सभागार कक्ष में लगा हुआ स्टार्टर पैनल व बल्ब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी की यह घटना बुधवार की रात में होने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को ऑफिस बंद कर कर्मी अपने घर चले गये थे। सभाकक्ष का ताला बंद नही था। रात में चोर बाहर से छत पर चढ़ गये होगें। उसके बाद सीढी के रास्ते खुले सभाकक्ष में प्रवेश कर गये। उसके बाद समरसेवल के स्टार्टर पैनल के तार काट कर चोरी कर लिया। हालांकि इस चोरी की घटना से कई संदेह का जन्म हो रहा है। चूकिंं पंचायत सरकार भवन ई-किसान भवन के पीछे है। जहां पर पुलिस बल तैनात है। रात में पीछे से चोर प्रवेश करने मेंं डर सकते है। यह चोरी संदेह के घेरे में है। पुलिस विभिन्न बिंदुओ पर जांच पड़ताल कर सकती है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का आवेदन अभी नही मिला है। आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Comments


bottom of page