आरोपी के घर पर खवासपुर थाना पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार
- CINE AAJKAL
- Mar 24
- 1 min read
Updated: Mar 25

सिने आजकल/ सिहेक्ट मिडिया भोजपुर - बड़हरा प्रखंड के धनी दास के टोला निवासी राहुल कुमार यादव के घर पर खवासपुर थाना पुलिस ने रविवार को इश्तिहार चिपकाया। विदित हो कि हथियार के साथ मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस डुगडुगी बजाते हुए गांव पहुंची थी। जहां फरार आरोपी के घर पर लोगों को सूचना देते हुए उसके घर पर इश्तिहार चिपका दिया। थाना प्रभारी चंदन भगत ने बताया कि फरार आरोपी धनी दास के टोला निवासी राहुल कुमार यादव हैं। जो मारपीट के मामले में कई माह से फरार चल रहा है। इश्तिहार के बाद फरार आरोपी सरेंडर नहीं करता है, तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई किया जायेगा।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट
Comments