सिने आजकल भोजपुर बिहार
आरा शहर के महावीर मंदिर प्रांगण में चल रहे हनुमंत कथा का सोमवार को समापन हो गया। इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित करने का कार्य अयोध्या से आए राष्ट्रीय संत मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने किया। सम्मानित होने वालों में विश्वराज हॉस्पिटल के डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता, रंजना वर्षा, सत्येंद्र नारायण सिंह ,महावीर मंदिर के महंत सुमन बाबा, अरविंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग थे। महावीर मंदिर के महंत सुमन बाबा ने बताया कि जब तक हनुमंत कथा चला काफी संख्या में भक्तों ने अनुसरण किया। डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सम्मान पाने का खुशी को बयां नहीं कर सकता। डॉ रंजना वर्षा ने कहा कि हनुमंत कथा में भक्तों की भीड़ देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि संत श्री मधुसूदनचार्य जी महाराज के प्रवचन को सुनकर एक नई ऊर्जा मिली है।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
Comments